विश्व हिंदु परिषद व बजंरग दल ने नवरात्रो के दौरान मांस की दुकाने बंद कराने की मागं की
नकुड [इंद्रेश]। विश्व हिंदु परिषद – बजरंग दल के नेताओ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर नवरात्र समय क्षेत्र में मांस की दुकानो को बंद कराने की मांग की है।
यंहा उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, जिला मंत्री संदीप चौधरी, प्रचार प्रमुख शुभम शर्मा, सह-मंत्री आकश चौधरी, सन्नी, तुषार भट, सचिन शर्मा, शेखर राय, सोनू कुमार, विशाल भट, अभय प्रताप, आदेश सैनी आदि ने कहा कि नवरात्र पर्व के बावजूद क्षेत्र मांस व अंडो की दुकाने खुली हुई है। जिससे श्रद्धालु असहज महसूस करते है।
ज्ञापन में हिंदु संगठनो ने नवरात्र के दौरान अविलंब क्षेत्र मे मांस व अंडो की दुकाने बंद कराने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |