होमगार्डों की ड्यूटी को लेकर मेरठ में भी ‘खेल’, रजिस्टर में हाजिरी, मौके पर गैरहाजिर महिलाकर्मी

होमगार्डों की ड्यूटी को लेकर मेरठ में भी ‘खेल’, रजिस्टर में हाजिरी, मौके पर गैरहाजिर महिलाकर्मी

होमगार्डों की ड्यूटी घोटाले की आंच मेरठ भी पहुंच सकती है। ड्यूटी का ऑनलाइन डाटा हटाकर अब रजिस्टरों में ड्यूटी लगाने का खेल चल रहा है। जेल, सीसीएस यूनिवर्सिटी, नारी निकेतन और कस्तूरबा स्कूलों में महिला होमगार्डों की ड्यूटी लगती है। इसमें से 60 फीसदी महिला गायब रहती हैं और रजिस्टर में हाजिरी पूरी हो जाती है।

योगी सरकार ने मेरठ डिवीजनल कमांडेंट धर्मदेव मौर्य को शुक्रवार निलंबित कर दिया। हालांकि उन्हें नोएडा में होमगार्ड कार्यालय में आग लगने के मामले में निलंबित किया गया है। इसके बाद से मेरठ में भी होमगार्डों की ड्यूटी में खेल होने बात सामने आ रही है। कई होमगार्डों ने इसकी पोल खोली है। मेरठ में दो हजार से ज्यादा होमगार्ड बताए गए हैं, इसमें 80 महिला होमगार्ड हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे