यातायात पुलिस ने राहगीरों को किया हलवे का प्रसाद वितरित

यातायात पुलिस ने राहगीरों को किया हलवे का प्रसाद वितरित
  • सहारनपुर में राहगीरों को हलवा का प्रसाद वितरित करते यातायात पुलिसकर्मी।

सहारनपुर। यातायात पुलिस द्वारा आज चतुर्दशी के उपलक्ष में एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राहगीरों को प्रसाद के रूप में हलवा वितरित किया गया। यातायात पुलिस ने आज यातायात प्रभारी अमित तोमर के नेतृत्व में यातायात पुलिस के कर्मचारियों व होमगार्डों ने मिलकर चतुर्दशी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लोगों को प्रसाद के रूप में हलवा एवं ठंडा पानी वितरित किया और सभी को भूख व प्यास से राहत देने का काम किया।

इस अवसर पर यातायात प्रभारी अमित तोमर ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इस समय में अगर किसी के पेट में अन्न का एक दाना भी चला जाए तो वह उसके लिए जीवन दायिनी होता है और हमारी यातायात पुलिस के जवान इस प्रकार के कार्य करते रहते हैं। आज भी इन सब ने मिलजुल कर यह कार्यक्रम का आयोजन किया मैं इन सबको साधूवाद देता हूं जिस प्रकार का कार्य कड़ी धूप में खड़े होकर यातायात को नियंत्रित करते हैं और उसके साथ इस प्रकार के धार्मिक कार्य उनकी अच्छाइयां बताते हैं। कार्यक्रम में टीएसआई लोकेश कुमार, टीएसआई भूलशरण, अनूप कुमार होमगार्ड प्रभारी, होमगार्ड बद्रेश कुमार, अशोक कुमार, शिव कुमार, सुनील कुमार, भूप सिंह, उषा रानी, विजेंद्र कुमार आदि  मौजूद रहे