फ्लाइट में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ हुआ बुरा बर्ताव, नहीं दिया खाना

New Delhi : टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन इस दौरान टीम इंडिया का एक खिलाड़ी के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव होने खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ फ्लाइट में अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. यह खुलासा उन्होंने खुद ही किया है.
बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. न्यूजीलैंड से ही सभी खिलाड़ी सीधे बांग्लादेश पहुंचे और टीम इंडिया के बाकी सीनियर खिलाड़ियों को ज्वाइन किया. इस दौरान उनके साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव हुआ. इसका खुलासा दीपक चाहर ने खुद किया. उन्होंने कहा कि वह मलेशिया फ्लाइट से ढाका बिजनेस क्लास में यात्रा किया, लेकिन उन्हें इस दौरान खाना भी नहीं दिया गया. और उनकी फ्लाइट भी बदल दी. यहां तक की खिलाड़ियों का उनका सम्मान भी खो दिया.
दीपक चाहर ने शनिवार को ट्वीट किया और लिखा, ‘मलेशियाई एयरलाइंस के साथ सफर करना बेहद खराब अनुभव रहा. पहली बात तो ये है कि उन्होंने मुझे बगैर बताए हमारी फ्लाइट ही बदल दी. बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं दिया गया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सोचिए कल (रविवार) हमें मैच भी खेलना है.’
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड:
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
पत्रकार अप्लाई करे Apply