आपबीती सुनाते हुए रो पड़े पाकिस्तान से आए शरणार्थी,भाजपा विधायक ने की खतौली में बसाने की घोषणा

आपबीती सुनाते हुए रो पड़े पाकिस्तान से आए शरणार्थी,भाजपा विधायक ने की खतौली में बसाने की घोषणा

मुजफ्फरनगर में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के गांव कवाल स्थित घर पर पाकिस्तान से आए शरणार्थी परिवार के सदस्यों ने मुलाकात कर पाकिस्तान में उनके साथ हुए अत्याचारों की आपबीती सुनाई। विधायक से अपनी व्यथा सुनाते हुए शरणार्थियों के आंखों में आंसू छलक उठे। विधायक ने तीनों परिवारों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही पाकिस्तान से आए 25 शरणार्थी परिवारों को खतौली विधानसभा क्षेत्र में बसाने की घोषणा की। हिंदू शरणार्थियों का विधायक विक्रम सैनी व उनकी पत्नी राजकुमारी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही अपने हाथों से भोजन परोस करके खिलाया।

पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से आए हिंदू शरणार्थी नेहरू लाल पुत्र सोनालाल के मुताबिक वे मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। देश का बंटवारा होने पर राजस्थान से कई परिवार पाकिस्तान के सिंध प्रांत चले गए थे। फिर वहीं पर बस गए थे। पाकिस्तान में उनके परिवारों के साथ उत्पीड़न होता रहा। इसलिए वर्ष 2013 में वीजा से पाकिस्तान छोड़कर भारत में आ गए। नेहरू लाल ने बताया कि वे दिल्ली के आदर्श नगर में अपनी पत्नी जमना, चाचा अर्जुन दास, भाई हरिचंद्र, ताराचंद, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, शंकर और दूसरे परिवार गरीबदास व महिला चंद्रमा के साथ पाकिस्तान से आकर रहने लगे थे। नेहरूलाल के मुताबिक दिल्ली के आदर्श नगर में करीब 500-600 परिवार पाकिस्तान के शरणार्थी रहे हैं। शनिवार को दिल्ली से नेहरूलाल उनकी पत्नी जमना, चाचा अर्जुनदास और गरीबदास व महिला चंद्रमा गांव कवाल में विधायक विक्रम सैनी के घर पहुंचे। शरणार्थी महिलाओं व पुरुषों ने पाकिस्तान में उनके साथ हुए उत्पीड़न की घटनाओं को विधायक को सुनाया। अपनी आपबीती सुनाते हुए शरणार्थी महिलाएं व पुरुषों के आंखों से आंसू टपकने लगे। विधायक ने शरणार्थी परिवार को हरसंभव सहायता करने और खतौली विधानसभा क्षेत्र में 25 परिवारों को बसाने की घोषणा की।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे