जम्मू कश्मीर के बटोत में घर में घुसे आतंकी, घरवालों को बनाया बंदी, मुठभेड़ जारी
जम्मू। आतंकियों ने शनिवार को एक बार फिर जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोलते हुए एक सैन्य गश्तीदल पर हमला किया। हमले में जवान बच गए और उन्होंने उसी समय अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी फायर किया। जवाबी कार्रवाई पर आतंकी वहां से भाग निकले। घंटों चले तलाशी अभियान के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पता लगा लिया है।
सूचना मिली है कि आतंकवादियों की संख्या तीन हैं आैर वे सुरक्षाबलों की वर्दी पहने हुए थे। पहले तो ये आतंकी पेड़ों की आड़ में छिप सुरक्षाबलों की गोलीबारी का जवाब दे रहे थे परंतु अब वे अपने आप को बचाने के लिए बटोत कस्बे में एक घर में घुस गए हैं। यह मकान विजय कुमार का बताया जा रहा है जो कस्बे के मुख्य बाजार में दर्जी की दुकान करता है। आतंकवादियों ने घरवालों को बंधी बना लिया है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी कर ली है। उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा जा रहा है। घरवालों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए फिलहाल गोलीबारी बंद रखी गइ है।
सुबह यह हमला जम्मू श्रीनगर हाईवे पर बटोत से करीब नौ किलोमीटर आगे रामबन के रास्ते पर स्थित एक मंदिर के पास हुआ है। बताया जाता है कि सेना का एक गश्तीदल जो रोड ओपनिंग डयूटी पर था, सड़क की जांच कर रहा था। इसी दौरान वहां किसी जगह घात लगाए बैठे आतंकियों ने जवानों ने पर यूबीजीएल से ग्रेनेड दागते हुए हमला किया। कुछ लोगों के मुताबिक,आतंकी एक वाहन मेंथे। हमला सुबह करीब सवा सात बजे हुआ है।
आतंकियों द्वारा दागा गया यूबीजीएल जवानों से कुछ ही दूरी पर गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। दोनों तरफ से करीब सात से आठ मिनट तक फायरिंग हुई।इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले। जवानों ने उनका पीछा किया । इस बीच, हमले की सूचना मिलते ही आस-पास के शीविरों से भी अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। अन्य विवरण प्रतीक्षाारत हैं।
इस बीच, आतंकी हमले के कारण श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर बटोत और रामबन के बीच करीब दो घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही भी रुकी रही।
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि खुफिया एजेंसियों ने पहले ही राज्य में आतंकियों द्वारा बड़े पैमाने पर हमले किए जाने का एलर्ट जारी कर रखा है। इस एलर्ट के आधार पर पूरे राज्यमें सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है।
वहीं जम्मू कश्मीर में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे, 2 संदिग्ध व्यक्तियों ने बटोत में पब्लिक वाहन को रोकने की कोशिश की। हालांकि, ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका और सेना की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को सूचित किया। इस दौरान उन्होंने साना पर हमला करते हुए गोलियां भी चलाई। अभी भी ऑपरेशन चल रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की जानकारी नही है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि हमला करने वाले संदिग्ध आतंकी हो और घुसपैठ के जरिए ही सीमा पार से कश्मीर पहुंचे हों।
सेना की रणनीति से घबराए आतंकी
दरअसल, सुरक्षाबलों ने ऐसे रणनीति बनाई है जिसके तहत आतंकी तथा उनके मददगार ओवर ग्राउंड वर्कर छिपे हुए हैं। सेना के भारी दबाव के कारण वह अपनी नापाक हरकतों के अंजाम नहीं दे पा रहे हैं और घबराएं हुए हैं। इस वजह से ही घाटी में होने वाली पथराव की घटनाओं भी खत्म हो रही हैं।
पाकिस्तान अब भी कर रहा नापाक हरकत
जब से जम्मू कश्मीर से अमुच्छेद 370 हटाया गया है तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सभी देशों से कश्मीर मुद्दे पर समर्थन मांग रहा है। हालांकि उसे किसी देश ने समर्थन नहीं दिया है। हर जगह से उसे मुंह की खानी पड़ी रही है। शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें संबोधन में भी पीएम मोदी ने पाकिस्तान का चेहरा पूरी तरह से दुनिया के सामने उजागर कर दिया है।
हालांकि, पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने भारत में आतंक फैलाने के इरादे से करीब 60 अफगानी आतंकियों को भर्ती कर घुसपैठ के लिए सीमा के आसपास तैनात किया है। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई ने अलग-अलग गुटों से 60 आतंकियों को चुना है और इनको हथियारों के साथ सीमा में भेजने की साजिश कर रहे है।