आखिर मंत्री क्यों बोले- एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी पर छाए संकट के बादल

आखिर मंत्री क्यों बोले- एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी पर छाए संकट के बादल

प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जिले में गुड़ का अवैध कारोबार होने के कारण एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी पर संकट के बादल छाए हुए हैं। गुड़ का अवैध कारोबार होने के कारण सरकार के राजस्व को भी बड़ी हानि पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि गुड़ मंडी को उसका पुराना वैभव वापस दिलाना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि जिले में गुड़ का अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए।

एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत नवीन मंडी स्थल पर दो दिवसीय उद्यम समागम एवं एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद उत्तर प्रदेश सरकार की रोजगारपरक महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों व गुड़ उत्पादकों के 100 से अधिक स्टालों को लगाया गया है। ओडीओपी योजना के अंतर्गत जनपद से गुड़ को चयनित किया गया है। जनपद के गुड़ व्यापारियों व कोल्हू संचालकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट योजना बनाकर अवैध गुड़ कारोबारियों पर अंकुश लगाएं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे