छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से लगाई प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की गुहार

छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से लगाई प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की गुहार
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी से गुहार लगाने जाते दून कालेज के छात्र-छात्राए।ं

सहारनपुर [24CN]। दून कालेज गणेशपुर व दून कालेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमेन सुंदरपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन को प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के निर्देश जारी करने की मांग की ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके। दून कालेज गणेशपुर व दून कालेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमेन सुंदरपुर के छात्र-छात्राएं एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनका प्रवेश 2018-20 में बीएड में हुआ था तथा एडमिशन दून कालेज में कालेज के एजेंटों के माध्यम से कराया गया था। उन्होंने कहना था कि प्रथम वर्ष 2018-19 में उनका बैंक खाता बैंक एजेंट अथवा कालेज द्वारा खुलवाया गया था तथा छात्रवृत्ति का फार्म भी एजेंट अथवा कालेज के माध्यम से भरवाया गया था जिसकी जानकारी मांगने पर एजेंट अथवा कालेज प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी तथा प्रथम वर्ष की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई।

उनका कहना था कि बीएड द्वितीय वर्ष 2019-20 में उनका बैंक खाता कालेज या एजेंट द्वारा पुन: खुलवाए गए तथा छात्रवृत्ति के फार्म भी पुन: भरवाए गए तथा जानकारी मांगने पर कोई जानकारी नहीं दी गई। उनका कहना था कि उनकी बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई है परंतु चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय ने उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की सूचना 19 नवम्बर को दी थी परंतु जब सभी छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देने कालेज पहुंचे तो कालेज प्रधानाचार्य व चेयरमैन ने छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने से इनकार कर दिया तथा कहा कि उनकी प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं आई है तथा द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति उन्होंने खातों से निकालकर जमा कर ली है। छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से कालेज प्रबंधन को प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के निर्देश देने की मांग की ताकि उनका भविष्य अंधकारमय होने से बच सके।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे