जे.पी. माथुर ऑडिटोरियम में रूद्र वीणा वाद्य यंत्र की शानदार प्रस्तुति

जे.पी. माथुर ऑडिटोरियम में रूद्र वीणा वाद्य यंत्र की शानदार प्रस्तुति

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत एवं कला को युवाओं के बीच प्रचारित-प्रसारित करने में जुटी संस्था स्पिक मैके, सोसाइटी और शोभित विश्वविद्यालय चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में प्रख्यात  रूद्र वीणा वादक श्री मोही बहाउद्दीन डागर एवं उनके सहयोगियों द्वारा विश्वविद्यालय के जे.पी. माथुर ऑडिटोरियम में रूद्र वीणा वाद्य यंत्र की शानदार प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन परंपरागत विधि से कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं यूटीडीसी डायरेक्टर श्रीकांत गुप्ता एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह द्वारा श्री मोही बहाउद्दीन डागर को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा पारुल पंवार एवं निशा पांचाल ने किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व विख्यात संतूर वादक शिवकुमार शर्मा जी की याद में उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि दी गई।  श्रद्धांजलि के उपरांत उस्ताद श्री मोही बहाउद्दीन डागर ने रूद्र वीणा वाद्य यंत्र की अद्भुत प्रस्तुति दी और संगीत के बारे में छात्रों से वार्ता भी की और उन्होंने कहा कि भारत में शास्त्रीय संगीत संगीत का एक रूप या एक अंग है। शास्त्रीय संगीत की विशेषता यह है कि यह ध्वनि प्रधान होता है, जो हमें आंतरिक रूप से इससे जोड़ता है।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से उपस्थित सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में स्पिक मैके सहारनपुर, चैप्टर संयोजक पंकज मल्होत्रा एवं शेफाली मल्होत्रा, शिक्षा विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, डॉ. सविता पंवार असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज और स्पीक मैके वॉलिंटियर्स का योगदान रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. प्रीतम सिंह पंवार, डॉ. जसवीर राणा, डॉ. हनी सिंह, डॉ. शिवानी, डॉ. विनोद कुमार यादव, शोएब हुसैन, रामजानकी यादव, बलराम टांक, शक्ति सिंह, उस्मान खान, नितिन कुमार, अजय शर्मा, मुकेश गौतम, लेखा-अधिकारी जसवीर सिंह, तकनीकी सहयोगी पुष्पेंद्र, अंकुर भारती आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे