यूपी में नकली उर्वरक व ब्रांडेड बोरों की फैक्टरियों का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े सात आरोपी

यूपी में नकली उर्वरक व ब्रांडेड बोरों की फैक्टरियों का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े सात आरोपी

खास बातें

  • मुजफ्फरनगर में नकली उर्वरक व ब्रांडेड बोरों की फैक्टरियों का भंडाफोड़
  • शामली रोड पर बन रहे थे नकली उर्वरक और शांतिनगर में नकली बोरे
  • सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे नकली उर्वरक व ब्रांडेड कंपनी के नकली बोरे बनाने की फैक्टरियों का भंडाफोड़ कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बड़ी तादाद में नकली उर्वरक, उर्वरक बनाने का सामान और ब्रांडेड कंपनियों के बोरे बरामद किए हैं। नकली उर्वरक शामली रोड बाईपास पर और बोरे शांतिनगर में बनाए जा रहे थे। इनमें इफ्को खाद सहित बेसन, आटा और पशु आहार की नामचीन कंपनियों के बोरे बनाए जा रहे थे।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने शामली रोड बाईपास पर दबिश देकर नकली उर्वरक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें रमेश निवासी बचनसिंह कॉलोनी, परविंदर उर्फ नीटू निवासी अवध विहार, विशाल निवासी गांव अलमासपुर और आस मोहम्मद उर्फ आशु निवासी महमूदनगर शामिल हैं, जबकि राहुल निवासी अवध विहार फरार हो गया। मौके से एक मिक्स्चर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व बोरे, सिलाई मशीन, 289 ब्रांडेड खाली बोरे, चार बोरे पुरानी खाद, 12 बोरे नमक, एक जनरेटर और एक गाड़ी बरामद की गई।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे