UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दौरान मैनपुरी में SDM वीरेंद्र कुमार की हार्ट अटैक से मौत

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दौरान मैनपुरी में SDM वीरेंद्र कुमार की हार्ट अटैक से मौत

New Delhi:  उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान जारी मतदान के बीच मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुरुवार सुबह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. एसडीएम वीरेंद्र कुमार निकाय चुनाव में ज्योंति खुड़िया नगर पंचायत में निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको हॉस्पटिल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. एसडीएम के निधन की खबर से उनके परिवार और जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई.

एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तर दो साल पहले मैनपुरी में तैनात हुए थे

जानकारी के अनुसार एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तर दो साल पहले मैनपुरी में तैनात हुए थे. वह 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे. इससे पहले वह कुरावली और मैनपुरी सदर तहसील में उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. हालांकि उनकी वर्तमान पोस्टिंग डीएम ऑफिस से अटैच थी. निकाय चुनाव में उनको ज्योंति खुड़िया नगर पंचायत का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था. गुरुवार को वह अपने सरकारी आवासा में चुनावी ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे. इस बीच उनको सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एसडीएम को मृत लाया घोषित कर दिया.

एम वीरेंद्र कुमार मित्तल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे

जानकारी के अनुसार एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जो अस्वीकार कर दिया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि बीमारी के हालत में वह काम का दबाव महसूस कर रहे थे.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे