लविश हत्याकांड के मुख्य आरोपी सौरभ उर्फ गोटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

लखनऊ में हुए लविश हत्याकांड के मुख्य आरोपी सौरभ उर्फ गोटी की मेरठ मेडिकल में रविवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। वह एक दिन पूर्व बुढ़ाना क्षेत्र के गांव मिंडकाली में हुई प्रशांत की हत्या के दौरान गोली लगने से घायल हुआ था।

लखनऊ के मोहनलाल गंज स्थित फॉर्म हाउस पर गत 16 मई को लविश निवासी वाजिदपुर (बागपत) की हत्या कर दी गई थी। लविश के भाई प्रशांत ने सौरभ उर्फ गोटी निवासी गांव इटावा (मुजफ्फरनगर) व अनिल उर्फ धनपत निवासी ककड़ीपुर (बागपत) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शनिवार तड़के गांव मिंडकाली के जंगल में प्रशांत की लाश मिली थी और पास ही हत्यारोपी सौरभ उर्फ गोटी भी घायल मिला था। इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि सौरभ को पांच गोलियां लगीं थीं। रविवार दोपहर मेरठ के अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, शाम को उसकी मौत हो गई।

प्रशांत की हत्या में भी सौरभ उर्फ गोटी व अनिल आरोपी बनाए गए थे। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि फरार आरोपी अनिल उर्फ धनपत की धरपकड़ का प्रयास चल रहा है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे