सेल्समैन से मारपीट, 32 हजार रुपये छीने
- तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फरार
देवबंद। रणखंडी मार्ग पर तीन लोगों ने मदिरा की दुकान के सेल्समैन को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित का आरोप है कि उक्त लोग उससे हजार रुपये की नकदी भी छीनकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
रणखंडी मार्ग स्थित मदिरा की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन गंभीर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात्रि वह दुकान को बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मिले रणखंडी गांव निवासी नीरज ने अपने दो साथियों के साथ रंजिशन उसे रोक लिया तथा गाली गलौज करने लगा।
आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। गंभीर का आरोप है कि उक्त लोग उससे 32 हजार रुपये भी छीनकर ले गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।