बिल जमा नहीं करने पर 43 के काटे बिजली कनेक्शन
देवबंद। विद्युत निगम ने बृहस्पतिवार को अभियान चलाकर बिजली बिल का बकाया जमा न करने वाले 43 बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं। बिल जमा करने के बाद ही उक्त कनेक्शन पुन: जोडे जाएंगे।
विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया के नेतृत्व में निगम की टीमों ने अलग अलग मोहल्लों में अभियान चलाकर ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं, जिन्होंने अभी तक बकाया बिल जमा नहीं किया है। अनिल चौरसिया ने बताया कि नगर में काफी लोगों पर बिजली का बकाया चल रहा है। जिसको वसूलने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। राजस्व वसूली एवं संयोजन विच्छेदन का कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द बिजली बिल जमा करने का आह्वान किया।