पुलिस ने गैंगस्टर के वांछित समेत दो आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने गैंगस्टर के वांछित समेत दो आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा पकड़ा गया वांछित आरोपी।

गागलहेड़ी। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित समेत दो आरोपियेां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के निर्देशन व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपी शावेज पुत्र भोटा निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड को चौरादेव गेट से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल तेवतिया के नेतृत्व में पुलिस ने धारा-7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी अंकित वालिया पुत्र भूपेंद्र वालिया निवासी कोलकी कला थाना गागलहेड़ी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे