भाजपा विधायक ने लिया जैन मुनि से आशीर्वाद

- सहारनपुर में नानौता में जैन मुनि से आशीर्वाद लेते भाजपा विधायक चौ. कीरत सिंह।
नानौता। गंगोह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक चौ. कीरत सिंह ने आज जैन आचार्य 108 श्री नैन सागर महाराज का आशीर्वाद लिया तथा जैन समाज की मांग पर जैन भवन की बिजली देहात फीडर से हटाकर नानौता फीडर से चालू कराई। गौरतलब है कि जैन मुनि आचार्य 108 नैन सागर महाराज नानौता के निर्मलायतन भवन में प्रवास कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर आज क्षेत्रीय विधायक चौ. कीरत सिंह नानौता पहुंचकर जैन मुनि आचार्य 108 निर्मल सागर महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान विधायक चौ. कीरत सिंह ने जैन समाज की मांग पर जैन भवन की बिजली देहात फीडर से हटाकर नानौता फीडर से जुड़वाई जिससे जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्होंने क्षेत्रीय विधायक चौ. कीरत सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चौ. सत्यपाल सिंह व चौ. शीशपाल जंधेड़ा भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |