दो दम्पत्तियों में कराया सुलह-समझौता

दो दम्पत्तियों में कराया सुलह-समझौता
  • सहारनपुर में महिला परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग कराते काउंसलर।

सहारनपुर। महिला परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी निरीक्षक कल्पना त्यागी के नेतृत्व में काउंसलरों द्वारा कराई गई काउंसिलिंग में दो दम्पत्तियों में सुलह समझौता कराकर उन्हें साथ रहने के लिए राजी किया गया।

पुलिस लाईन स्थित महिला परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी निरीक्षक कल्पना त्यागी, निरीक्षक सीमा त्यागी के नेतृत्व में काउंसलर श्रीमती सुरभि सिंह, सरोज गोयल व शाहिद अहमद द्वारा कराई गई काउंसिलिंग में दो पक्षों में सुलह-समझौता कराकर उन्हें एक साथ रहने को राजी कर लिया जिनमें शाहिन निवासी संकलापुरी कोतवाली देहात व रहमान निवासी मौहल्ला मानकमऊ थाना कुतुबशेर के अलावा सुरभि जैन निवासी मौहल्ला मंदाकिनी विहार थाना सदर बाजार व निखिल जैन निवासी इंदिरा मूर्ति चौक थाना व कस्बा खतौली शामिल हैं।

महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी निरीक्षक कल्पना त्यागी ने बताया कि आज कुल 19 प्रकरणों में दोनों पक्षों को नोटिस देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था जिनमें से 15 प्रकरणों के दोनों पक्ष उपस्थित हुए तथा 4 प्रकरणों में कोई भी पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि तीन पक्षों में वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण पत्रावली परिवार परामर्श केंद्र से बंद की गई।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे