जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश
  • सहारनपुर में विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा करते जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र।

सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस में अधिक से अधिक लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने वृक्षारोपण कार्य में पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने वाले एवं फलदार पौधों को प्राथमिकता देते हुए पहले से ही कार्ययोजना तैयार रखने के निर्देश दिए ताकि ऐसे वृक्ष लगाए जाएं जिन्हें आने वाली पीढ़ी याद करे।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र आज विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा नवीन विकास कार्यक्रमों की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों से चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि विभागों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की पीपीटी के साथ विगत विकास कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट तैयार रखें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को वृहद गौआश्रय स्थलों को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने तथा सभी उपजिलाधिकारियों को वृहद गौआश्रय स्थल निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौआश्रय स्थलों में साफ-सफाई रखने तथा धूप से बचाने के लिए छाया आदि का प्रबंध कराने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित सभी विभाग अपने विभागीय पोर्टल पर अनावश्यक रूप से आवेदन पत्र लम्बित न रखें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश कि सम्बंधित अधिकारी से पोर्टल पर उपलब्ध रिपोर्ट मंगवाकर चेक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 15 से 21 जून के बीच योग सप्ताह मनाया जाएगा जिसकी थीम हर घर आंगन योग होगी जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को कल्याण एवं स्वास्थ्य प्राप्त करना होगा। सभी शिक्षण संस्थाओं, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित विकास खंड, तहसील व जनपद मुख्यालय पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके अंतर्गत योग से संबंधित सेमिनार, आधुनिक जीवन शैली में योग की भूमिका, मानसिक विकारों के प्रबंधन में योग की भूमिका विषयक कार्यशाला, योग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि योगाभ्यास के लिए अमृत सरोवर, ऐतिहासिक स्थल व सांस्कृतिक स्थलों का चिन्हीकरण करते हुए व्यक्तिगत एवं सामूहिक योगाभ्यास की सूचना आयुष कवच ऐप पर प्रतिदिन अपलोड करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने जनपद में अधिकतम लोगों तथा संस्थाओं के अलावा सरकारी कर्मचारियों सहित सभी को योग से जोडऩे तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, डीएफओ गौतम राय, जिला एवं सांख्य अधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


विडियों समाचार