पुलिस ने 11 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद

सहारनपुर। जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन व्हाइट पाउडर अभियान में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 11 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस, स्मैक व प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी पुलिस ने आपरेशन व्हाइट पाउडर अभियान के तहत एक शातिर नशा तस्कर प्रदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी किशनपुरा रामनगर पाताल नगरी कोतवाली नगर को दबोचकर उसके कब्जे से 4 ग्राम स्मैक बरामद कर ली।

थाना चिलकाना पुलिस ने चार आरोपियों उमैर पुत्र आमिर, दानिश पुत्र नौशाद निवासीगण दुमझेड़ा थाना चिलकाना, नसीम पुत्र इंतजार निवासी गोवर्धनपुर ढुलानी थाना चिलकाना को 75 ग्राम स्मैक तथा एक बाइक व रजत पुत्र मामचंद निवासी मौहल्ला कोठीवाला कस्बा सुलतानपुर थाना चिलकाना को 35 ग्राम स्मैक व एक बाइक सहित दबोच लिया।

नकुड़ कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों नाजिम पुत्र शमीम निवासी गांव जिंजौला थाना झिंझाना जिला शामली व बृजेंद्र पुत्र जसवीर सिंह निवासी बिडौली थाना जिंझाना को 26 ग्राम स्मैक सहित पकड़ लिया। मंडी कोतवाली पुलिस ने सोनू उर्फ शब्बीर उर्फ कग्गा पुत्र शमीम निवासी हलवाईयान मस्जिद कमेला कालोनी थाना मंडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। थाना मिर्जापुर पुलिस ने सोहेल उर्फ अली जान पुत्र नसीम निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर को दबोचकर 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली।

इसके अलावा थाना कुतुबशेर पुलिस ने जुबैर पुत्र आजाद निवासी लंढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर 250 ग्राम नाजायज चरस व याकूब पुत्र अनवर निवासी रसूलपुर कोतवाली देहात को पकड़कर उसके कब्जे से 360 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे