पुलिस ने पकड़े गौकशी में वांछित दो आरोपी

पुलिस ने पकड़े गौकशी में वांछित दो आरोपी
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर गौकश।

सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने गौकशी में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दुष्यंत शर्मा व उपनिरीक्षक मेहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर गौकशों शहजाद व फहीम पुत्रगण याकूब निवासीगण नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी कोतवाली देहात में दर्ज धारा-3/8 सीएस एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे जिनके द्वारा 19 सितम्बर की रात्रि में गांव फिरोजपुर के जंगल में गौकशी की गई थी। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के गौकश हैं जिनके कब्जे से खून लगे गौकशी के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

पूछताछ करने पर शहजाद व फहीम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हमारे पास मीट की दुकान का लाइसेंस है। हम दोनों भाई चलती-फिरती गाय को पकड़कर अपनी गाड़ी संख्या यूपी-11बीपी-7742 में चढ़ाकर सुनसान जगह ले जाकर हत्या कर मांस निकालकर मीट की दुकान पर बेच देते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे