कलाकारों ने किया नाटक श्रवण कुमार का मार्मिक मंचन

कलाकारों ने किया नाटक श्रवण कुमार का मार्मिक मंचन
  • सहारनपुर में गांधी पार्क में रामलीला का मंचन करते कलाकार।

सहारनपुर [24CN]। श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में नाटक श्रवण कुमार का भावपूर्ण मंचन किया गया जिसमें दर्शक भावुक हो उठे। गांधी पार्क में श्रीराधा कृष्ण मंदिर क्लब के तत्वावधान में मंचित नाटक श्रवण कुमार में चम्पक एवं चमेली का मधुर गीत दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया। गुरू-चेले ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

राजा दशरथ द्वारा श्रवण कुमार को तीर लगने पर संवाद सुनकर दर्शकों के नेत्र सजल हो गए। श्रवण कुमार के माता-पिता के संवाद भी बहुत मार्मिक रहे। जगदीश भंडारी के सशक्त निर्देशन में आशु कुमार ने जेहरावन, जगमोहन ने दशरथ, अनुज ने वशिष्ठ, सुशील भारद्वाज ने चम्पक, करीना प्रजापति ने चमेली, तरूण कुमार ने गुरू, संजीव कौशल ने चेला, विमल प्रकाश ने श्रवण के पिता तथा कनिका रावत ने श्रवण की माता का अभिनय किया।

इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी विक्रांत सैनी, स. गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, लखजीत सिंह, संकल्प नैब, विकास शर्मा, गगन सैनी, विनय वत्स, आनंद कुमार, सचिन माहेश्वरी, सीमांत कौशल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन रमेश छबीला ने किया।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे