पुलिस ने धोखाधड़ी में वांछित महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गयी महिला आरोपी
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने धोखाधड़ी के मुकदमें में वांछित चल रही एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि विगत् 9 नवम्बर वादी हाजी अशरफ अली पुत्र मरहूम शहादत अली निवासी मौहल्ला मुन्नीबान नखाशा बाजार थाना कोतवाली नगर की तहरीर पर थाना कुतुबशेर पर मौ.अकबर आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी में वांछित महिला आरोपी श्रीमती तबस्सुम परवीन पत्नी अहसान मलिक हाल निवासी तैय्यबा मस्जिद मौहल्ला धोबीवाला थाना मण्डी मूल निवासी ग्राम देवला बेहट रोड थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया।