पुलिस ने किए दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाईक बरामद

पुलिस ने किए दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाईक बरामद
  • सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी

नानौता। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी सचिन पूनिया, उपनिरीक्षक अनुज कुमार व लोकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास खाली खण्डहर से दो शातिर वाहन चोरों बिट्टू पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सूभरी थाना नानौता, नितेश पुत्र नौरतू निवासी ग्राम सूभरी थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाईकें बरामद कर ली। थाना प्रभारी सचिन पूनिया ने बताया कि पूछताछ मंे दबोचे गये आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए बाईक चोरी करते है। उनके कब्जे से मिली बाईक को उन्होंने नानौता व आसपास के स्थानों से चोरी की थी। आज वह इन बाईको को बेचने की फिराक में थे कि तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


विडियों समाचार