31 अक्टूबर, 02 व 04 नवम्बर, 2020 को जनपद के सभी 220 के.वी. उपकेन्द्रांे की विद्यूति आपूर्ति बाधित रहेंगी – जिलाधिकारी

  •  जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा है कि 31 अक्टूबर, 02 व 04 नवम्बर, 2020 को 400 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र पी.जी.सी.आई.एल. द्वारा पोषित जनपद के सभी 220 के.वी.पारेषण लाईनांे की विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद की उपरोक्त तिथियों में जनपद की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए उत्तराखण्ड राज्य से विद्युत आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे है।

सहारनपुर [24CN] श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हांेन बताया कि एनआरएलडीसी से शट डाउन के अनुमोदन के उपरांत 400 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र पी.जी.सी.आई.एल. द्वारा पोषित जनपद के सभी 220 के.वी.पारेषण लाईनांे यथा-220 के.वी उपकेन्द्र सहारनपुर, सरसावा, बेहट तथा 132 के.वी. उपकेन्द्र गागलहेड़ी, छुटमलपुर, अम्बाला रोड़ प्रथम व द्वितीय, कोढा एवं नकुड़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति  31 अक्टूबर ,2020 को प्रातः 8ः00 बजे से सांय 16ः00 बजे तक,  02 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 14ः00 बजे तक तथा 04 नवम्बर, 2020 को प्रातः 8ः00 बजे से अपरान्ह 15ः00 बजे तक पूरी तरह से बाधित रहेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त तिथियों मंे जनपद की विद्युत आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य से 100-150 मेगावाट पावर 220 के.वी. सहारनपुर-खोदरी व 220 के.वी.सरसावा-खोदरी पारेषण लाईनों द्वारा प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे जनपद की आवश्यक सेवाओं व शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सकें। उन्होंन आम जनता का आह्वान किया है कि उक्त तिथियांे में विद्युत विभाग को सहयोग प्रदान करें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे