नशे से बच्चों और युवाओं को बचाये जाने की आवश्यकता: अशोक सोलंकी

देवबंद [24CN] : पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्र्तगत शुक्रवार को गांव महमूदपुर में नशा मुक्ति रैली एवं गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों से नशे से दूर रहने की अपील की गई।

नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में हुई गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने कहा कि नशे से मनुष्य की आर्थिक, सामाजिक, मानसिक व शारीरिक क्षति होती है। नशा समाज के लिए नासूर की भांति है। जिसकी चपेट में आने से बच्चों एवं युवा पीढ़ी को बचाए जाने की नितांत आवश्यकता है। सरकारी तंत्र ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से आह््वान किया कि यदि उनके आसपास कोई नशे का कारोबार करता है तो वह तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। समाज में नशे का जहर घोलने वाले ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खेड़ामुगल चौकी प्रभारी रविंद्र धामा, प्रधान पहल सिंह, नितिन तोमर, अक्षय कुमार, राजेश बोकाडिया, सुमित एड. आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे