नैनसिंह बने पृथ्वीराज चौहान राजपूत सभा के अध्यक्ष

नैनसिंह बने पृथ्वीराज चौहान राजपूत सभा के अध्यक्ष
  • नवगठित संगठन के पदाधिकारी

नकुड [इंद्रेश]। राजपूत समाज की बैठक मे पृथ्वीराज चौहान राजपूत सभा का गठन कर नैनपालसिंह चौहान को सभा का अध्यक्ष चुना गया है।

नगर में आयोजित राजपूत समाज की बैठक में समाज के नैतिक व सामाजिक विकास के उददेश्य के लिये पृथ्वीराज चौहान राजपूत सभा का गठन करने का निर्णय लिया गया। नवगठित संगठन में नैनसिंह अध्यक्ष , बलसिंह चैहान उपाध्यक्ष, मा0 बृजपाल चौहान महामंत्री जसवीरसिंह मंत्री, व अदित्य चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया है। बैठक में देवेंद्र चौहान, डा0 अमित चौहान, दिलीपसिंह, ईश्वरसिंह, मानसिंह, व रामबीरसिंह को संगठन का संरक्षक बनाया गया है । नवगठित संगठन के पदाधिकारियो ने समाज के हित मे काम करने का संकल्प व्यक्त किया है।

Jamia Tibbia