चौथे दिन भी जारी रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

चौथे दिन भी जारी रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना
  • सहारनपुर में दयाशुगर मिल में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरना देते किसान।

गागलहेड़ी। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के बैनर तले किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर दया शुगर मिल के मुख्य द्वार पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा।

धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. विनय कुमार ने कहा कि जब तक पिछले सत्र का सम्पूर्ण बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा। आज गन्ना विभाग के प्रतिनिधि के रूप में गन्ना निरीक्षक यशपाल सिंह व गन्ना सचिव इंद्रजीत सिंह यादव धरनारत किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान का सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया।

धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष चौ. राजपालसिंह ने कहा कि गन्ना विभाग शीघ्र ही किसानों का बकाया भुगतान करा दे अन्यथा डीसी कार्यालय व डीएम ऑफिस पर भी बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरना दिया जाएगा और यह धरना अनिश्चितकाल के लिए चलेगा। धरने की अध्यक्षता सुलेक चंद व संचालन नरेंद्र यादव ने किया।

धरने में बालेश्वर त्यागी, भगतसिंह, चौ. जिलेसिंह, मा. रघुवीर सिंह, सुरेश सैनी, चौ. पहल सिंह, चौ. सोनू, विश्वजीत, चौ. प्रिंस, विनोद खन्ना, सोनू कुमार, धर्मवीर सिंह, डा. रणवीर यादव, चौ. रमेश, डा. रमेश यादव, अनूप सिंह, अंकुश, विक्रम सिंह, लाखन यादव, सुक्खू चौधरी, केहर सिंह, मनोज कमाली आदि किसान मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे