पथ संचलन कर मनाया संघ का स्थापना दिवस

- सहारनपुर में आरएसएस के पथ संचलन का दृश्य।
सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने महानगर में विभिन्न स्थानों पर विजयदशमी का पर्व परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया। विजयदशमी के उपलक्ष में सभी नगरों में कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया जिसका अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
विजयदशमी पर्व पर आरएसएस के 97वें स्थापना दिवस पर महानगर में 13 स्थानों महावीर नगर, भूतेश्वर नगर, शाकम्भरी नगर, केशव नगर, बागेश्वर नगर, सुभाष नगर, सुदर्शन नगर, माधोनगर, विश्वकर्मा नगर, अरविंद नगर, शिवाजी नगर, हकीकत नगर में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारम्भ शस्त्र पूजन से किया गया।
तत्पश्चात ध्वजारोहण, गीत एवं अमृत वचन के बाद वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में 27 सितम्बर को हुई थी परंतु संघ अपना स्थापना दिवस हर साल विजयदशमी के दिन ही आयोजित करता है क्योंकि 1925 में 27 सितम्बर के दिन ही विजयदशमी थी। उन्होंने कहा कि संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार ने कहा था कि हम जन्मदिवस मनाने के लिए संघ की स्थापना नहीं कर रहे हैं। हम शक्ति की उपासना के लिए संघ की स्थापना कर रहे हैं। आज समाज जाग चुका है। समाज में जो आसुरी शक्तियां हैं उनका नाश करते हुए सज्जन शक्ति को बढ़ाना है। शाखा विस्तार करना है। शहर के हर मौहल्ले में भारत माता की जय बोलने वाला व्यक्ति हो। हमें भारत को फिर से विश्व गुरू बनाना है। वक्ताओं ने कहा कि संघ ने 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में हर ग्राम/बस्ती में शाखा विस्तार का लक्ष्य रखा है।
प्रबोधन के बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला। इस दौरान विभाग सेवा प्रमुख योगेंद्र शर्मा, विभाग संघ चालक राकेशवीर, डा. योगेंद्र शर्मा, महानगर सहसंघ चालक नलनीश नारंग, संघ चालक आदर्शवीर, विभाग शारीरिक प्रमुख संदीप खुराना, महानगर बौद्धिक प्रमुख सुरेश कुमार, आदित्य त्यागी, महा नगर प्रचारक चक्षु, राजेंद्र अरोड़ा, विभाग कार्यवाह अरविंद, राकेश मक्कड़, पंकज गुप्ता, आदित्यवीर सिंह, विपिन खटाना, राजेंद्र अरोड़ा, रमेश कुमार, कुलदीप कुमार, अनूप रावत, कालूराम, राकेश बिंदल, हरीश चावला, अरिहंत जैन, श्रेय सडाना, कृष्ण कुमार, बृजमोहन, डा. राजेश, रमेश तनेजा, आनंद मेहता, राकेश काम्बोज, राजीव अग्रवाल, राहुल जैन, आलोक गर्ग, मनोज जैन, विपिन जैन, अशोक बंसल समेत भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |