समलैंगिकता कानून के खिलाफ जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने समलैंगिकता कानून के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति व उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर समलैंगिकता कानून को अविलम्ब निरस्त किए जाने की मांग की।

विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता प्रदेश मंत्री संजय वर्मा व जिला संयोजक रोहित कटारिया के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति व उच्चतम न्यायाधीश के मुख्य न्यायाधीश को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर बताया कि समलैंगिकता का कानून भारतीय संस्कृति व सभ्यता के खिलाफ अप्राकृतिक कार्य है जिसकी भारत में कोई मान्यता नहीं है। इसलिए इस कानून को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि राष्ट्रपति महोदया इस मामले में हस्तक्षेप कर इस कानून को निरस्त कराने का काम करें।

इस दौरान मंडल प्रभारी राहुल आत्रे, गौरक्षा प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी सुशील राणा, जिला प्रभारी कुलदीप राणा, पंकज शर्मा, गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुखपाल काम्बोज, शुभम, नगर संयोजक राजेश सैनी, ऋतिक सैनी, गगन कोरी, रोहित गहलोत, विनय राणा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।