ब्याहुला महोत्सव देर रात्रि तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

ब्याहुला महोत्सव देर रात्रि तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु
  • सहारनपुर में सांवरा संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में निकाली गई करूण बिहारी की बाराज का दृश्य।

सहारनपुर। सांवरा संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित ठाकुर श्री करूण बिहारी व राधा रानी सरकार की शादी ब्याहुला महोत्सव में देर रात तक हजारों श्रद्धालु भक्तिरस में सरोबार होकर भजनों की मस्ती में झूमते-नाचते रहे। नुमाइश कैम्प गोपाल नगर स्थित श्री करूणा बिहारी मंदिर में बाबा गोपाल दास महाराज, संत उपासना पुरी बाई ने राधा रानी व श्री करूणा बिहारी जी बारात में समधियों की भूमिका निभाई। बारात के आगमन पर रिबन कटाई की रस्म में श्री राधा रानी परिवार की महिलाओं की सराहनीय भूमिका रही। श्री करूणा बिहारी जी की बारात का हजारों भक्तों ने गली-गली में फूलों की बरसात कर स्वागत किया।

बाबा गोपाल दास ने श्री करूणा बिहारी जी की ओर से तथा पूज्य संत उपासना पुरी बाई ने श्री राधा रानी सरकार की ओर से जयमाला पहनाए जाने का दृश्य भक्तों के आकर्षण का केंद्र बिंदू बना रहा तथा पूरा पंडाल श्री करूणा बिहारी लाल व राधा रानी सरकार के जयकारों से गूंज उठा। श्री करूणा बिहारी की शादी की खुशी में आयोजित भजन संध्या में स्वामी मंगलानंद व अंकित सचदेवा के भजनों से पूरा पंडाल भक्तिय रस में डूबा रहा।

इस दौरान संकीर्तन मंडल के संरक्षक विजयकांत चौहान ने भक्तों को हाथ ऊपर उठाकर गौरक्षा व गौसेवा का संकल्प दिलाया तथा प्रत्येक गौसेवक परिवारों से प्रतिदिन अपने घर से पहली रोटी गाय के लिए और प्रतिदिन एक रूपया गौशाला की सेवार्थ कार्यो में भेंट करने का आह्वान किया। इस दौरान निमिष काठपाल, महेश गांधी, अभिषेक जैन, मयंक, शिवक, आकाश, सन्नी बजाज, गौरव, दीपक गांधी, गोपी मित्तल, राजेश विज, अंजुल शर्मा, आशु भंडारी, कचन शर्मा, वर्षा, मेघा गांधी, सुरेंद्र पसरीचा, गुलशन भंडारी, कन्हैया भंडारी, गीता बजाज, गुलशन वधवा, ममता चानना, भावना, कृष्णा देवी आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे