चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दबोचा एक आरोपी

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया बाइक चोर।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
सदर बाजार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादी रमनदीप पुत्र रामकुमार निवासी मौहल्ला पटेल नगर निकट पुराना कमेला वाल्मीकि बस्ती थाना कुतुबशेर द्वारा कोतवाली सदर बाजार में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज कैम्प चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान जीपीओ तिराहा के पास से एक शातिर वाहन चोर शमशाद अहम पुत्र इरशाद अहमद निवासी मवी ताहरपुर थाना सदर बाजार को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शमशाद ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की लत पूरी करने के लिए उसने यह बाइक रेलवे रोड से चोरी की थी। इस बाइक को आज मैं बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।
पत्रकार अप्लाई करे Apply