ईदगाह का निरीक्षण करने पहुंचे ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनवर सईद दी समस्त देशवासियों को इदुल अज़हा कि मुबारकबाद

ईदगाह का निरीक्षण करने पहुंचे ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनवर सईद दी समस्त देशवासियों को इदुल अज़हा कि मुबारकबाद
  • सुबह 6:15 बजे ईदगाह में अदा कि जायेगी ईद उल अज़हा कि नमाज़
  • सरकार कि गाईड लाईन का करें पालन:डां अनवर सईद
  • कुर्बानी खुले में न करें साफ सफाई का भी रंखे विशेष ध्यान:डां अनवर सईद

देवबंद [24CN] : ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डां अनवर सईद ने किया ईदगाह का निरीक्षण साथ में कमेटी के अन्य लोग भी रहे मौजूद मीडिया से वार्ता करते हुए डां अनवर सईद ने आवाम को ईद उल अज़हा कि मुबारकबाद देते हुए बताया कि सुबह 6:15 बजे ईद उल अज़हा कि नमाज़ ईदगाह में अदा कि जायेगी उन्होने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहाँ कि शासन प्रशासन कि गाईड लाईन का पालन करे ओर ईद कि नमाज़ ईदगाह के अंदर ही अदा करें उन्होने कहा कुर्बानी खुले में न करें कुर्बानी के बाद अवशेष इधर उधर न फेकें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और एक अच्छा भारतवासी होने का परिचय दें