‘मौलवी के मुंह से राम-राम, मुझे लगा…,’ सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर में प्रचार का अनुभव साझा किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अपने चुनाव प्रचार से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह वहां एक मौलवी ने उन्हें ‘राम-राम’ कहा, जिसे सुनकर वे भी हैरान रह गए।
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा, “कल मैं जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए गया था। वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की आवाज आई, ‘राम-राम’। परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं, फिर आवाज आई, ‘योगी साहब, राम-राम’। जब मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह देखकर लगा कि धारा 370 हटने का असर साफ दिखाई दे रहा है। जो लोग कभी भारत के खिलाफ बोलते थे और संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुख से ‘राम-राम’ निकल रहा है। अगर भाजपा मजबूत होती है, तो एक दिन भारत की सड़कों पर ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ के भजन सुनाई देंगे।”
सीएम योगी का जम्मू-कश्मीर में जोरदार भाषण
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, तो पाकिस्तान तीन टुकड़ों में बंट सकता है।
उन्होंने जोर देकर कहा, “पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पहले से ही भारत में विलय के लिए तैयार है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भी जानते हैं कि आतंकवाद को समर्थन देने की क्या कीमत होती है। इससे पाकिस्तान का नामोनिशान मिट सकता है।”
सिंधु नदी संधि का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा था कि पानी और आतंकवाद एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “जो कोई भी पाकिस्तान के समर्थन से भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा, उसका अंजाम बुरा होगा। उसके पास न तो ढकने के लिए कफन बचेगा और न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन।”