चोरी के वाहन काटते पकड़े चार आरोपी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

चोरी के वाहन काटते पकड़े चार आरोपी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
  • सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर वाहन चोर।

देवबंद [24CN]। कोतवाली पुलिस ने चार शातिर नशा तस्करों व वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के कटे हुए वाहन व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह व उपनिरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला सराय काहरान स्थित धन्नू के गोदाम में चोरी के वाहन काटते हुए चार शातिर वाहन चोरों अमन पुत्र खेमकरण निवासी मौहल्ला सराय काहरान कस्बा व थाना देवबंद, शाहनवाज उर्फ मिन्ना पुत्र सईद अहमद निवासी अजमत कालोनी कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, सरफराज पुत्र जिंदा हसन निवासी मौहल्ला कोहला बस्ती कस्बा व थाना देवबंद, खालिद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला अबुल माली कस्बा व थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से दो छोटे हाथी, एक मैजिक, गैस कटर, गैस सिलेंडर व भारी मात्रा के वाहनों के पुर्जे व 168 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार