दिल्लीः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्लीः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसकी जानकारी सिसोसिया ने ट्वीट कर दिया। उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।

हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है.
फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.

राजधानी में पिछले पांच दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के 4000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन सोमवार को इनमें गिरावट दर्ज की गई और आज 3229 मामले ही सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 3,229 नये मरीजों के सामने आने से राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,21,533 हो गई। इस दौरान 3,374 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 1,88,122 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,770 हो गयी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 44,884 जांच की गईं और इसमें पॉजिटिव दर 7.19 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 21,84,316 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत 1,14,964 है। दिल्ली कुल जांच में पाजिटिव दर 10.14 प्रतिशत पाई जा रही है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,641 हो गई है। इसमें से होम आइसोलेशन में 16,568 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 2.15 प्रतिशत है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1517 हो गई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे