नहीं थम रहा कोरोनावायरस का कहर, चीन में संक्रमण से 116 और लोगों की मौत

नहीं थम रहा कोरोनावायरस का कहर, चीन में संक्रमण से 116 और लोगों की मौत

खतरनाक कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक चीन के हुबेई में इस वायरस के चलते 116 और लोगों की मौत हुई है। ऐसे में इस वायरस की वजह से होने वाली मौतों की संख्या अब बढ़कर 1471 हो गया है। वहीं, अकेले चीन में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि बुधवार को कोरोनावायरस की वजह से 242 लोगों की मौत हुई थी। वायरस फैलने के बाद से एक दिन में मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, करीब 25 देशों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके यहां कोरोनावायरस के केस मिले हैं। कई देशों ने हुबेई से अपने नागरिकों को निकाला है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह वायरस किसी भी आतंकी हमले से ज्यादा घातक साबित हो सकता है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे