रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
  • सहारनपुर में अम्बेहटा पीर में स्कूली बच्चों द्वारा सजाई गई रंगोली।

अम्बेहटा। तक्षिला वल्र्ड स्कूल में दीपावली पर्व को लेकर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगोलियां सजाई गई। कस्बा अम्बेहटा पीर के नकुड़ रोड स्थित तक्षिला वल्र्ड स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर शुभम जैन व प्रधानाध्यापक गौरव भटनाकर द्वारा संयुक्त रूप से आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया गया। प्रबंध समिति के सदस्य अखिलेश जैन, ब्रह्म सिंह पंवार व पंकज जैन ने मां सरस्वती व महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके वंदना की। तत्पश्चात कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में सुंदर रंगोली बनाकर व दीप जलाकर उनको सजाया।

स्कूल के डायरेक्टर शुभम जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने प्रथम, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय व कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तक्षिला विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को सामूहिक भोज कराया गया। इस दौरान प्रयास, कार्तिक, मुकुल, गौरव, पूनम, वर्षा, प्रियंका, मंजू, सीमा आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे