विद्युत खम्भे से टकराई कार, युवती घायल
- सहारनपुर में नागल स्थित हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार।
नागल। थाना नागल क्षेत्रांतर्गत हाइवे पर दिल्ली से मसूरी जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार सवार एक युवती घायल हो गई। जबकि चालक सहित चार अन्य व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के सदर बाजार निवासी मौ. नईम अपने परिवार के साथ मसूरी जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही उनकी कार नागल पहुंची तभी चालक निजाम कार से अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराते हुए विद्युत पोल से जा टकराई। घटना में कार सवार युवती मुनीजा घायल हो गई जिसे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से सभी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |