किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी यूनियन: पंवार
सहारनपुर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सौराज सिंह पंवार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते किसानों का शोषण हो रहा है जिसे यूनियन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सौराज सिंह भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंनें भारतीय जनता पार्टी को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का आश्वासन देकर सत्ता में आई भाजपा के शासनकाल में किसानों व मजदूरों का सर्वाधिक शोषण हो रहा है। उन्हें अपनी उपज का लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि नया गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद अभी तक किसानों का पिछला गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो पाया है जिसकी जिम्मेदार भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि यूनियन किसी भी सूरत में किसानों का शोषण व उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे इसके लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन क्यों न करना पड़े। इस दौरान भीमसिंह पंवार, अंकित कुमार, महीपाल सिंह, पुनीत, अनिल चौधरी समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |