भाकियू अराजनीतिक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भाकियू अराजनीतिक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते किसान।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक से जुड़े किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक से जुड़े किसान जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए तथा किसानों की समस्याओं के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बजाज शुगर मिल गागनौली व दयाशुगर मिल गागलहेड़ी से तत्काल बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, जनपद में आवारा पशुओं की व्यवस्था कराने, जनपद की सहकारी समितियों में रासायनिक उर्वरकों की व्यवस्था कराने, छठ पूजा पर्व व प्रभावित किसानों की सिंचाई के मद्देनजर नहरों में अविलम्ब पानी छुड़वाने की मांग की। इस दौरान पुनीत त्यागी, शिवकुमार, अनिरूद्ध राणा, संजय चौधरी, चौ. साहब सिंह, विजय पाल, अनुज शर्मा, लोकेश राणा समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे