चार दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद, जुर्माना

चार दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद, जुर्माना
  • सहारनपुर में एक दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच करते प्रवर्तन दल अधिकारी।

सहारनपुर। नगर निगम ने आज दिल्ली रोड, मवीकलां व नवादा चौक आदि क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए चार दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। चारों दुकानदारों पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले एक रेस्टोरेंट मालिक पर भी दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर आज प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में दिल्ली रोड, मवीकलां व नवादा चौक आदि क्षेत्रों में करीब 20 दुकानों की जांच की गयी। दिल्ली रोड पर एक दुकान से सिंगल यूज प्लास्टिक तथा एक मिठाई की दुकान से प्रतिबंधित पॉलीथिन की थैलियां बरामद की गयी। इसके अलावा नवादा चौक से भी एक मिठाई की दुकान सहित दो दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। चारों दुकानदारों पर ग्यारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली रोड पर एक रेस्टोरेंट मालिक पर सड़क पर अतिक्रमण करने के लिए दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह कुल पांच व्यवसायियों से 13 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान कर्नल बी एस नेगी के अलावा नरेश चंद, जगपाल, नबाबुद्दीन, व शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds