जेवी कालेज के विद्यार्थियों ने किया कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन

जेवी कालेज के विद्यार्थियों ने किया कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
  • सहारनपुर में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शनी करते जेवी जैन कालेज के विद्यार्थी।

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जेवी जैन कालेज में प्रोसपैक्टस की अधिक धनराशि वसूले जाने तथा बीए व बीएससी के छात्र-छात्राओं को फेल किए जाने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कलक्ट्रेट तिराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जेवी जैन कालेज में फेल हुए छात्र-छात्राओं का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। जेवी जैन कालेज के फेल हुए छात्र-छात्राओं के मामले तथा प्रोसपैक्टस की अधिक धनराशि वसूले जाने के मामले में छात्र-छात्राओं ने कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र नितिन पंवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि कालेज में प्रोसपैक्टस के नाम पर 400 रूपए वसूल किए जा रहे हैं। जबकि विश्वविद्यालय की ओर से प्रोसपैक्टस मात्र 50 रूपए का है। इस मामले को लेकर प्राचार्य व कालेज सचिव को प्रार्थना पत्र दिए थे, फिर भी मामले की किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि जेवी जैन कालेज के बीए व बीएससी के काफी छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच की मांग की गई थी परंतु कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस कारण उन्हें मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा है। छात्रा नेहा ने बताया कि एक साथ काफी बच्चों को फेल कर दिया गया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में विराज, शिवम, अक्षय राठी बिड़वी, प्रकाश सैनी, समद, जैनब, जकिया, रिया, काजल धीमान, सिमरन रावत, नितिन पंवार, अनिल आदि सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे