आधार कार्ड में खामी मिलने पर 12 को लिया हिरासत में

- सहारनपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की आइडी की जांच करता पुलिसकर्मी।
सहारनपुर। थाना मंडी क्षेत्रांतर्गत जैन इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे तीन पुरूषों व 9 महिलाओं के आधार कार्ड में खामिया नजर आने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जैन इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर तीन पुरूषों व नौ महिलाओं के आधार कार्ड व अन्य आईडी में कमियां प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उनके पहचान पत्रों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि पहचान पत्र फर्जी पाए गए तो उनके खिलाफ फर्जी मतदान करने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।