जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साह के साथ किया मताधिकार का प्रयोग

जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साह के साथ किया मताधिकार का प्रयोग
  • सहारनपुर में परिजनों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने जाते भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा।

सहारनपुर। जनपद में आज सम्पन्न हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में आज विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अन्य मतदाताओं से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अपने परिजनों के साथ राजकीय कन्या इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर विधायक राजीव गुम्बर ने एसएएम इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मतधिकार का प्रयोग किया। जबकि सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने अपने भाई राहुल लखन पाल शर्मा के साथ जेवी जैन कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उनके साथ भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डा. अजय कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी रीटा सिंह भी पहुंची थी जहां उन्होंने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा बसपा की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती खदीजा मसूद अपने बेटे शायान मसूद के साथ मतदान केंद्र पहुंची तथा वोट डाला।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहदेव सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी शबनम, फातमा बेगम, आशिक इलाही के साथ-साथ पूर्व विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व विधायक डा. मामचंद लाम्बा, पूर्व विधायक लाजकृष्ण गांधी, निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक मसूद अख्तर ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया तथा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे