‘आपका एक-एक मत राज्य की ताकत’, PM मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

‘आपका एक-एक मत राज्य की ताकत’, PM मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. जबकि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों समेत कुल 15 सीटों के लिए आज उपचुनाव भी हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. प्रधानमंत्री ने बुधवार को महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से कहा कि वह पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लें और लोकतंत्र के त्योहार की शोभा बढ़ाएं. बता दें कि दोनों राज्यों के साथ उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे.

पीएम मोदी की झारखंड के मतदाताओं से अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से अपील करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.”

बता दें कि झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. जहां पहले चरण में 43 सीटों के लिए तो दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

महाराष्ट्र के मतदाताओं से पीएम मोदी ने की ये अपील

झारखंड के साथ ही महाराष्ट्र के वोटर्स से भी पीएम मोदी ने मतदान की अपील की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.”


विडियों समाचार