होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, किया मुफ्त गैस सिलेंडर का एलान; तीन अरब रुपये की मंजूरी

होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, किया मुफ्त गैस सिलेंडर का एलान; तीन अरब रुपये की मंजूरी
लखनऊ। योगी सरकार ने होली के त्योहार पर उज्जवला योजना की लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर का तोहफा दिया। इसके लिए तीन अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निश्शुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था।

बीते साल दिवाली पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे पूरा करते हुए सिलेंडर वितरित किए थे। अब होली के पर्व पर भी रिफिल सिलेंडर दिया जाएगा। प्रदेश में उज्जवला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जो इसका लाभ ले सकती हैं।

अब नहीं बिकेंगे 10 हजार से 25 हजार रुपये तक मूल्य के स्टांप पेपर

जारी की गई अधिसूचना

विभागीय प्रमुख सचिव अमित गुप्ता की ओर से उत्तर प्रदेश स्टांप नियमावली में संशोधन संंबंधी जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 मार्च से 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार मूल्य वर्ग तक के गैर न्यायिक स्टांप पत्र विधिमान्य नहीं रह गए। ऐसे में वे किसी तरह के शुल्क भुगतान के लिए मान्य नहीं होंगे। इस संबंध में स्टांप आयुक्त, महानिरीक्षक निबंधन, मंडलायुक्त और डीएम को संबंधित मूल्य वर्ग के स्टांप के प्रयोग और वापसी की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के आदेश भी दिए गए हैं।स्टांप तथा पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि जनहित में योगी सरकार का यह एक क्रांतिकारी निर्णय है। इस कदम से ई-स्टांप की बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा तथा उसकी लोकप्रियता बढ़ेगी। इससे उत्तरदायी और पारदर्शी सरकार के संकल्प की सिद्धि होगी।


विडियों समाचार