पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर पशु चोर, भेजे जेल

- सहारनपुर में नागल पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर पशु चोर।
नागल। थाना नागल पुलिस ने पशु चोरी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 सितम्बर को वादी मौ. जाबिर पुत्र फरमूद निवासी गांव सूबरी ख्वाजा थाना नागल ने अज्ञात चोरों द्वारा पोल्ट्री फार्म का ताला तोड़कर वादी की भैंस चोरी कर ले जाने के मामले में थाना नागल में मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भैंस चोरी के मामले में वांछित च रहे दो आरोपियों पोद्दा उर्फ प्रमोद पुत्र छोटन व जर्रार पुत्र शमशेर निवासीगण सूबरी ख्वाजा थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी भूरा पुत्र अकरम निवासी बेलड़ा जुनारदार थाना नागल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिसके कब्जे से चोरी की भैंस को बरामद कर लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि विगत 11 सितम्बर हम तीनों ने मिलकर गांव सूबरी ख्वाजा से मौ. जाबिर के पोल्ट्री फार्म से भैंस चोरी की थी।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |