‘ये क्रांति का रंग है…’, CM योगी के ‘लाल टोपी’ बयान पर अखिलेश का पलटवार, पूछा- आखिर इस रंग से नाराजगी क्या?’

‘ये क्रांति का रंग है…’, CM योगी के ‘लाल टोपी’ बयान पर अखिलेश का पलटवार, पूछा- आखिर इस रंग से नाराजगी क्या?’

नई दिल्ली। गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा था। अब सीएम योगी के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलवार किया है। सपा नेता ने लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा को मिली हार पर तंज कसा। कहा है कि जब सदमा लग जाता है तो लोग भी कुछ कहते हैं।

आगे कहा कि लाल रंग को समझना होगा। यह लाल रंग क्रांति का है, मेल-मिलाप का है। लाल रंग भाव का है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भावनाओं को नहीं समझ सकते हैं। ये टोपी गंजे लोगों के काम भी आ सकती है। हमारा लाल रंग खुशी, त्यौहार का है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds