तहसीलकर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें-जिलाधिकारी

तहसीलकर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें-जिलाधिकारी
  • जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण के लिए थाना पुलिस के साथ तहसीलकर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर तत्काल सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए। उन्हांेने कहा कि शिकायतों का साक्ष्य के आधार पर गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाए। उन्हांेने कहा कि किसी भी पीड़ित का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाए। शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता तरीके से किया जाए जिससे किसी को भी शिकायत का मौका न मिलेें।

सहारनपुर [24CN] । श्री अखिलेश सिंह आज यहां तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल समस्याएं 36 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर कई शिकायतांे का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 14, नलकूप खण्ड की 01, पुलिस विभाग की 04, चकबंदी विभाग की 05, गन्ना विभाग की 01, जिला पंचायत राज अधिकारी की 02, लोक निर्माण विभाग की 01, नगर पालिका की 02, पशु चिकित्सा विभाग की 01, विद्युत विभाग की 01, विकास विभाग की 02, जिला कार्यक्रम अधिकारी की 01, जिला विद्यालय निरीक्षक की 01 शिकायत प्राप्त हुई।

श्रीमती प्रेमवती पत्नी श्री वीरेन्द्र कुमार ग्राम छाप्पर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने तहसीलदार नकुड़ को राजस्व विभाग के विरूद्ध भूमि की पैमाईश कराकर अनुसार कुर्रेजात कब्जा दिलाये जाने हेतु शिकायत की। श्री बबली व श्री अवनीश पुत्र श्री कृष्णपाल व श्री पहल सिंह पुत्र श्री बलवन्त सिंह ग्राम बुल्लेवाला, ब्लाॅक व थाना नकुड़, परगना सरसावा ने तहसीलदार नकुड़ को राजस्व विभाग के विरूद्ध चकमार्ग खसरा नम्बर 138 की पैमाईश हेतु शिकायत की। श्री वीर सिंह पुत्र श्री मंगत ग्राम भटपुरा, ब्लाॅक व थाना सरसावा ने तहसीलदार नकुड़ को राजस्व विभाग से विरूद्ध खसरा नम्बर 271, रकवा व चकरोड़ दर्ज कराने के संबंध मंे शिकायत की।
श्री अजय कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार ग्राम रणदेवा, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने गांव के ही धर्मपाल व मोनहलाल पुत्र श्री चन्द्रभान के विरूद्ध सिंचाई विभाग (नलकूप) से सरकारी गुल की पानी की समस्या से संबंधित शिकायत अधिशासी अभियंता नलकूप को की।

इसी प्रकार श्री अशोक कुमार पुत्र श्री केहर सिंह ग्राम टाबर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने राजस्व विभाग को भू-माफिया के विरूद्ध किसान सेवा सहकारी समिति लि0 टाबर की भूमि परखसरा नम्बर 00936 से अवैध कब्जा हटवाये जाने संबंधित शिकायत बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी को की।
डा0 सुशील चैधरी पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष वी-जनता इण्टर कालेज बिलासपुर ततारपुर कला, ब्लाॅक व थाना गंगोह ने राजस्व विभाग एवं ग्राम प्रधान व सचिव के विरूद्ध गांव में आबादी में सडक पर पानी भरने तथा ग्राम सभा द्वारा नाली नही बनवाये जाने संबंधी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी को की। श्री अशोक कुमार पुत्र श्री केहर सिंह ग्राम टाबर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को लोक निर्माण विभाग की सडक का खराब होने संबंधी शिकायत की। श्री पवन सिंह पुत्र श्री जगदीश ग्राम शकरपुर (शाकरोर) ने चकबन्दी विभाग से संबंधित बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी को शिकायत की कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार चकबंदी हो वरना धारा 06 का प्रयोग हो।

श्री पहल सिंह व मदन सिंह ग्राम हैदरपुर ब्लाॅक गंगोह, थाना तीतरों ने राजस्व/पशु विभाग से संबंधित ग्राम में आवारा साण्ड को गांव से बाहर भिजवाने के संबंध में शिकायत पशु चिकित्सा अधिकारी गंगोह को की। श्री कुलविन्द्र सिंह पुत्र श्री सतनाम सिंह ग्राम चन्द्रपाल खेडी ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने राजस्व विभाग के विरूद्ध चकमार्ग गाटा संख्या 98 स्थित ग्राम भैरमऊ की पैमाईश कराकर पूरी चैडाई में मौके पर कायम कराये जाने हेतु तहसीलदार नकुड़ से शिकायत की। श्री सलीम/जरीफ ग्राम अम्बेहटा ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने गांव के ही अनीस के विरूद्ध मकान के सामने विपक्षी का अवैध कब्जा हटाये जाने हेतु एस0एच0ओ0 नकुड़ से शिकायत की। श्री अशोक कुमार पुत्र श्री केहर सिंह ग्राम टाबर, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने गन्ना विभाग से संबंधित जिला गन्ना अधिकारी को गांव में गन्ना समिति के खाद की दुकान के संबंध में शिकायत की। श्री श्याम सिंह पुत्र श्री परमाल सिंह मोहल्ला महादेव कस्बा नकुड़, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने श्री केहर सिंह व उसके लडके के विरूद्ध राजस्व विभाग को प्रार्थी के खसरा नम्बर 34814 में लगा कुरहा की विपक्षीगणों द्वारा डोल फाड दिये जाने पर दोबारा प्रार्थी की डोल लगवाये जाने हेतु शिकायत की।
श्री सिताब सिंह पुत्र श्री साधुराम ग्राम बिजनाखेडी, ब्लाॅक व थाना नकुड़ ने अक्षय कुमार के विरूद्ध रास्ते में दरवाजा लगाकर ताला बन्द करने के संबंध में एस0एच0ओ0 नकुड़ से शिकायत की। श्री चरण सिंह पुत्र श्री सुखबीर सिंह व धर्मवीर पुत्र श्री किशन ग्राम वजीरपुर थाना व ब्लाॅक गंगोह ने गांव के ही महेन्द्र पुत्र श्री रहतू के विरूद्ध तहसीलदार नकुड को राजस्व विभाग से महेन्द्र द्वारा चकमार्ग संख्या 143 तोडकर अपने फतेहपुर ढोला के खेत में मिला लिया है जिससे सीमा छूट गयी है। पैमाईश कर सीमा कायम करायी जाये।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चेनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नकुड़ श्री हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी, परियोजना निदेशक श्री दुष्यन्त कुमार, सीओ नकुड़ श्री अरविन्द सिंह पुण्डीर तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण व शिकायतकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे