निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में सपा लहराएगी परचम: मलिक

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशु मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में भारी बहुमत के साथ विजय हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बसपा व भाजपा को पूरी तरह नकार देगी क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है। विधायक आशु मलिक चक हरेटी, माहीपुरा, शाहमदार व रसूलपुर में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन मिल रहा है उसके बल पर निश्चित रूप से सपा अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण जनता पूरी तरह त्राहि-त्राहि कर रही है। भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है और महंगाई लगातार बढ़ रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में जनता को कर की मार झेलनी पड़ रही है।

स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है जिसका बदला जनता भाजपा से निकाय चुनाव में लेने का काम करेगी। विधायक उमर अली खान, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली, पूर्व सरफराज खान, मांगेराम कश्यप, चौ. अब्दुल वाहिद, फैसल सलमानी व मजाहिर मुखिया ने भी सपा उम्मीदवार नूर हसन मलिक को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।

उधर नगर निगम में महापौर पद के सपा प्रत्याशी नूर हसन मलिक व गाजियाबाद से आए पार्टी प्रचारक अनुराग ठाकुर ने रेंच का पुल, पुल कम्बोहान, रायवाला, गोल कोठी से खाताखेड़ी तक रोड शो किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष आजम शाह, उस्मान मुखिया, फैयाज मलिक, फरहाद गाड़ा, दिलशाद, शमशाद अली, हसीन कुरैशी, डा. नसीम, डा. शादाब अंसारी, मुस्तकीम अंसारी सहित भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे।


पत्रकार अप्लाई करे Apply